Archived

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक की मौत, मचा हड़कंप!

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक की मौत, मचा हड़कंप!
x
चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी गई थी. उन्हें जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Vidhan Sabha Election) में जयनगर सीट से BJP प्रत्‍याशी बीएन विजय कुमार की शुक्रवार (4 मई को) तड़के दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह 60 साल के थे और इसी सीट से विधायक भी थे. कुमार को उनकी ईमानदार छवि व विकास कार्यों के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन बीच चुनाव में उनका निधन भाजपा के लिए बड़ा झटका हो सकता है. उनका अंतिम संस्‍कार आज शाम होगा. कई राजनीतिक दलों ने उनके निधन पर शोक जताया है. राज्‍य में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान और 15 मई को मतगणना होगी.

बेचलर थे, प्रचार के दौरान बिगड़ी तबीयत
कुमार की चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ी गई थी. उन्हें जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कुमार बेचलर थे और भाजपा के सबसे साफ छवि के जनप्रतिनिधियों में एक थे. वह इस सीट से दूसरी बार विधायक थे. इस बार चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी से उनका मुकाबला होना था. सौम्या रेड्डी कर्नाटक के गृहमंत्री आर रामलिंगा रेड्डी की सुपुत्री हैं.


विजय कुमार 1980 में भाजपा में आए और बेहद विनम्र व जमीन से जुड़े कार्यकर्ता थे. कॉरपोरेट जगह ने इसे अपूर्णनीय क्षति बताया है. किरण मजूमदार शॉ ने ट्वीट में लिखा-'मैं विधायक के आकस्मिक निधन की खबर से हैरान हूं. वह एक ईमानदार नेता थे. उन्‍होंने जयनगर को एक मॉडल शहर की तरह बनाने में अहम भूमिका निभाई, जो स्वच्छ व कचरा मुक्त हो. उनका निधन बंगलुरु के लोगों के लिए बड़ा झटका है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
Next Story