BJP केंद्रीय मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- 'वो दिन दूर नहीं जब सिद्धारमैया मनाने लगें कसाब की जयंती'
कर्नाटक : बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। हेगड़े ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए टीपू सुल्तान की जयंती के बहाने हैरान करने वाली टिप्पणी की है।
अनंत कुमार हेगड़े ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिन दूर नहीं जब वह (मुख्यमंत्री सिद्धारमैया) अजमल कसाब की जयंती मनाने के लिए कह दें। बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हेगड़े ने कहा सिद्धारमैया किट्टूर रानी चिन्नम्मा फेस्टिवल नहीं मनाते हैं, लेकिन वह टीपू सुल्तान की जयंती मनाने में लगे हैं।
हेगड़े टीपू सुल्तान तक ही नहीं रुके। उन्होंने आगे ये भी कहा कि कर्नाटक अपराधियों के लिए सुरक्षित जन्नत बन गया है। हेगड़े ने कहा कि बंगलुरू में 9 लाख बांग्लादेशी हैं। हेगड़े ने कहा कि आप अपने पैरों के नीचे चैक कर लीजिए, वहां बम भी लगा हो सकता है।
Karnataka has become a safe haven for criminals, there 9 lakh Bangladeshis in Bangalore, you'll find immigrants in Belgaum, Bijapur, Hubli, Dharwad & even in Kittur you'll find them. Check under your legs, bombs could have been planted: Anantkumar Hegde pic.twitter.com/WFvBEux0iO
— ANI (@ANI) November 18, 2017
इससे पहले अनंत कुमार हेगड़े ने टीपू सुल्तान की जयंती को लेकर कर्नाटक के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर टीपू सुल्तान को हिंदू विरोधी और बर्बर हत्यारा बताया था। पत्र में उन्होंने राज्य में आयोजित टीपू जयंती से जुड़े कार्यक्रमों में निमंत्रित न करने को कहा था।
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि वह राज्य में टीपू जयंती मनाए जाने की निंदा करते हैं, क्योंकि टीपू हिंदू विरोधी था। उसने मैसूर और कुर्ग में हजारों की बर्बर तरीके से हत्या करवा दी थी।
आपको बता दें कि आतंकी अजमल कसाब 2008 के मुंबई हमलों को दोषी था। जिसे 2012 में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था।