Archived

बड़ी खबर: येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

Vikas Kumar
19 May 2018 12:13 PM IST
बड़ी खबर: येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा
x
File Photo
एक तरफ कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है ...

कर्नाटक : एक तरफ कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है, वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है विधानसभा चुनाव जीतने के बाद, बी श्रीरामुलु और बीएस येदियुरप्पा ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है, उनके इस्तीफे अध्यक्ष द्वारा स्वीकार किए गए हैं।

कर्नाटक विधानसभा में बहुमत सिद्ध होने से पहले कानूनी दांव पेच का खेल बहुत ज्यादा गर्म बना हुआ है. इसीके चलते मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपनी लोकसभा सदस्यता से लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार भी कर लिया है।

भारतीय जनता पार्टी के ही दुसरे सदस्य श्री बी रामलू ने भी अपनी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा सौंप दिया है. इस तरह मोदी सरकार में बीजेपी के सदस्यों की संख्या दो और कम हो गई है. अब इन दोनों सदस्यों के वोट पर अंगुली न उठाई जाय उससे पहले इस्तीफा की प्रक्रिया पूरी कई की गई है. अभी मुख्यमंत्री येदियुरप्पा अपना फ्लोर टेस्ट की तैयारी में जुटे हुए है तो सदन में कांग्रेस के दो सदस्य अब तक नहीं पहुंचे है. इसको लेकर सबकी चिंता बढ़ गई है.

फिलहाल बीजेपी के पास 103 वोट है एक वोट उनका विधानसभा का स्पीकर बन चूका है उनको टाई होंने पर ही वोट डालने का अधिकार मिलता है. अभी चार बजे विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा , तब तक विधायकों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम चल रहा है. फिलहाल की हालत से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर तलवार लटकी हुई है.

Next Story