Archived

येदियुरप्पा बोले- 'जो वोट देने ना आए, उसके हाथ पैर बांधकर बीजेपी के पक्ष में वोट दिलाओ'

Arun Mishra
5 May 2018 6:48 PM IST
येदियुरप्पा बोले- जो वोट देने ना आए, उसके हाथ पैर बांधकर बीजेपी के पक्ष में वोट दिलाओ
x
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि येदियुरप्पा ने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं देने वाले लोगों को सार्वजनिक रूप से धमकी दी है
बेंगलुरु: कर्नाटक में इस साल विधानसभा के चुनाव हैं. एक तरफ जहां नेता भाषणों से जनता को रिझाकर वोट अपनी तरफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने वोटरों को धमकी देकर अपने और पार्टी दोनों के लिए नई मुसीबत पाल ली है. बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि जो शख्स वोट देने ना आए, उसके हाथ पैर बांधकर बीजेपी के पक्ष में वोट दिलाओ. येदुरप्पा के इस बयान पर अब विपक्ष हमलावर हो गया है.
कर्नाटक की किट्टूर सीट से बीजेपी उम्मीदवार महंतेश डोड्डागौडर के लिए प्रचार करने पहुंचे येदियुरप्पा ने कहा, ''अब आराम मत करें. अगर आपको लगता है कि कोई वोट नहीं कर रहा है, तो उनके घर जाइए, उनके हांथों और पैरों को बांध दीजिए और उन्हें महंतेश डोड्डागौदर के पक्ष में वोट डालने लेकर आइए.''

कांग्रेस ने इस विवादित बयान को लेकर येदियुरप्पा पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि येदियुरप्पा ने बीजेपी के पक्ष में वोट नहीं देने वाले लोगों को सार्वजनिक रूप से धमकी दी है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और संविधान के सम्मान करने का दावा करने वाली पार्टी बीजेपी की तरफ से यह हैरान करने वाला बयान आया है. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा का यह बयान कर्नाटक में बीजेपी के हार के डर को दर्शाती है.
मालूम हो कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य राजनीति दल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कर्नाटक चुनाव प्रचार में उतारा है. आज पीएम मोदी कर्नाटक में चार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला बोला.
Next Story