बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को मेंगलुरु में कराटे चैंपियनशिप 2017 के उद्घाटन के दौरान शहर की मेयर कविता सानिल से इस खेल के टिप्स लिए। सिद्धारमैया और मेयर कविता ने एक-दूसरे को मजाक में पंच भी लगाया। कविता ने कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। सोशल मीडिया में इस पूरे घटनाक्रम का विडियो आने के बाद लोग नाराज हो गए हैं। उन्होंने सिद्धारमैया के पंच लगाने के तरीके पर आपत्ति जताई और महिलाओं का सम्मान करने की नसीहत दे रहे हैं।
सेल्फ डिफेंस स्कूल ऑफ इंडियन कराटे मंगलुरु डोजो द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंडियन कराटे चैंपियनशिप 2017 का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, मैं कविता सनिल (मेयर) को जानता हूं कि वह एक कराटे चैंपियनशिप हैं और चाहता हूं कि हर लड़की उनकी तरह बने। मार्शल आर्ट लोगों को सशक्त बनाता है, खास तौर से महिलाओं को और इसलिए यह उनके लिए बेहद जरूरी है।
#WATCH Mangalore: Karnataka CM Siddaramaiah and Mayor Kavita Sanil at Indian Karate Championship 2017 (04.11.2017) pic.twitter.com/PwdGMQtQgu
— ANI (@ANI) November 5, 2017
सिद्धरमैया ने यह भी बताया कि मेयर ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी और मंत्री बी रामानाथ राव के जरिए भी इस कार्यक्रम के उद्घाटन को लेकर कहा था। उन्होंने अकेले दम पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने में दिलचस्पी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने कविता सनिल के साथ कराटे के कुछ नमूने में देखे। बाद में सिद्धरमैया ने चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण भी किया।