कर्नाटक चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दोनों ही हर हाल में सरकार बनाना चाहते है. इस समय ज्यादा फायदे में जद एस दिख रहा है. जिसके दोनों पार्टियों के नेता चक्कर लगा रहे है. हालांकि अब परिणाम आने में कुछ ही घंटे बाकी रह गये है, बीजेपी और कांग्रेस की धडकने बड़ी हुई है.
कांग्रेस ने एक इस समय नई चाल चलते हुए कांग्रेस के दो नेताओं को कर्नाटक पूर्व पीएम देवगौड़ा से मिलने भेजा है. इन नेताओं में गुलाम नवी आज़ाद और मल्लिकार्जुन खड्गे है. दोनों नेता मिलकर सरकार बनाने पर विचार विमर्श करेंगें ताकि बीजेपी अपने मंसूबे में कामयाब न हो पाय.
फिलहाल ये नेता दिल्ली से कर्नाटक के लिए रवाना हो गये है. कांकर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत न मिलने पर JDS से समर्थन मांगेगी. इस बात की जिम्मेदारी गुलाम नबी, मल्लिकार्जुन खड़गे को एच डी देवगौड़ा से बात करने की जिम्मेदारी दी गई है.