Archived

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 मई को होंगे चुनाव, 15 मई को मतगणना

Vikas Kumar
27 March 2018 5:45 AM
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 12 मई को होंगे चुनाव, 15 मई को मतगणना
x
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक में चार करोड़ 96 लाख वोटर्स हैं और सभी चुनाव वीवीपीएटी मशीन से होंगे।

कर्नाटक : चुनाव आयोग ने प्रेस कॉफ्रेंस कर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि कर्नाटक में चार करोड़ 96 लाख वोटर्स हैं और सभी चुनाव वीवीपीएटी मशीन से होंगे।

पूरे कर्नाटक में एक साथ 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को वोटों की गिनती होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। इसके बाद 25 अप्रैल को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी, जिसके बाद 27 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकेंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 97 फीसदी फोटो पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि 56 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। 28 मई से पहले सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। कर्नाटक में आज से आचार संहिता लागू हो गई है।

साथ ही, जब तक चुनाव ना हो जाए तब तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर बैन लगा दिया गया है। चुनाव में महिला वोटर्स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ओपी रावत ने बताया कि इस बार चुनावी खर्च पर आयोग का खास ध्यान रहेगा, सभी पार्टियों पर हमारी नजर रहेगी। एक उम्‍मीदवार चुनाव प्रचार में 28 लाख रुपये खर्च कर सकता है और पार्टी के चुनाव प्रचार पर खर्च की कोई सीमा नहीं है।

आपको बता दें कर्नाटक की मौजूदा (13वीं) विधानसभा का पांच वर्ष का कार्यकाल तीन जून को पूरा हो रहा है। ऐसे में चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही राज्य की राजनीति में और अधिक तेजी आ गयी है। कर्नाटक चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने पहले ही कमर कस ली है।

Next Story