Archived

कर्नाटक के दावणगेरे जिले की विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम 2018

Vikas Kumar
14 May 2018 6:39 PM IST
कर्नाटक के दावणगेरे जिले की विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम 2018
x
Karnataka Assembly Election Results 2018
जानिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2018) के नतीजे। कर्नाटक के दावणगेरे जिले की विधानसभा सीट के चुनाव में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वे इस तरह से हैं।

कर्नाटक : जानिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2018) के नतीजे। कर्नाटक के दावणगेरे जिले की विधानसभा सीट के चुनाव में जिन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वे इस तरह से हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए एक ही चरण में हुए मतदान के चुनाव परिणाम मंगलवार, 15 मई, 2018 को घोषित किए जाएंगे। इस बार 224 सीटों में से 222 सीटों पर शनिवार, 12 मई, 2018 को मतदान हुआ। वहीं राज्य में 2,600 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 6 बजे तक राज्य में 70 फीसदी वोटिंग हुई।

हमारी इस खास रिपोर्ट में जानिए कर्नाटक के इस जिले की विधानसभा सीट से किसे कितने वोट मिले, कौन हारा? कौन जीता? इस चुनाव में किसने मारी बाजी, सबसे सटीक, सबसे पहले स्पेशल कवरेज न्यूज़ (Special Coverage News) पर...

Karnataka Assembly (Vidhan Sabha) Election 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018
Assembly Seat Candidate Name Political Party Votes Results
मायाकोंडा N. LINGANNA. BJP आगे
चन्नागिरि K MADALU VIRUPAKSHAPPA BJP आगे
होन्नली M P RENUKACHARYA BJP आगे
जगलूर S.V.RAMACHANDRA BJP आगे
हारापन्हल्ली G KARUNAKARA REDDY BJP आगे
हरिहर S RAMAPPA INC आगे
दावणगेरे North S.A. RAVINDRANATH BJP आगे
दावणगेरे South SHAMANUR SHIVASHANKARAPPA INC आगे


आपको बता दें कर्नाटक में अभी कांग्रेस सत्ता में है। इससे पहले 2013 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कुल 224 सीटों में से 121 सीटें मिली थीं। बीजेपी को 40 सीट, जेडीएस को 40 सीट, केजेपी को 06 सीट और अन्य को 16 सीट मिली थीं।

सबसे पहले कर्नाटक चुनाव के नतीजे और लाइव अपडेट्स के लिए इस पेज को फॉलो करें और शेयर करें। आप कर्नाटक के किसी भी जिले की विधानसभा क्षेत्र का नाम सर्च करके विजेता उम्मीदवार के नाम और वोट के बारे में जान सकते है। कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं, जिसमें बहुमत का आंकड़ा 113 है। कर्नाटक में 4.90 करोड़ कुल मतदाता हैं।

Next Story