Karnataka Elections : कर्नाटक चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व CM जगदीश शेट्टार
कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल होने के कुछ मिनट बाद कांग्रेस कर्नाटक अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने शेट्टार को हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 'बी' फॉर्म भी सौंपा है।
पार्टी जॉइन करने के बाद उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ नेता के रूप में मेरे अपमान को कोई नहीं समझ पाया. मैंने बीजेपी पार्टी बनाई. बीजेपी ने मुझे सम्मान, पद और कद दिया है. मैंने भी पार्टी को बनाकर, वह सब लौटाया है. मैं हुब्बाली-धारवाड़ से छठी बार 20-25 हजार वोटों से जीता हूं. मैं अब वहां 7वीं बार जा रहा हूं.
वहीं कांग्रेस महासचिव (कर्नाटक प्रभारी) रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया- एक नया अध्याय, एक नया इतिहास, एक नई शुरुआत… बीजेपी के पूर्व सीएम, पूर्व भाजपा अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, छह बार विधायक, श्री जगदीश शेट्टार आज कांग्रेस परिवार में शामिल हो गए.