कर्नाटक
गणेश विसर्जन के दौरान एक मस्जिद में कथित रूप से जूते फेंकने के आरोप में चार गिरफ्तार
Desk Editor
12 Sept 2022 6:31 PM IST
x
कर्नाटक पुलिस ने बेल्लारी के सिरूगुप्पा में गणेश विसर्जन के दौरान एक मस्जिद में कथित रूप से जूते फेंकने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।
एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) आलोक कुमार ने कहा कि हमने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शुरूआत में घटनास्थल पर मौजूद पुलिस उन आरोपियों की पहचान नहीं कर पायी लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।
Next Story