x
ऐक्ट्रेस भावना रमन्ना कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी से जुड़ गईं हैं।
नई दिल्ली : कर्नाटक में 12 मई को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। ऐक्ट्रेस भावना रमन्ना कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी से जुड़ गईं हैं। वहीं आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक के बादामी में रोड शो निकला जिसमें पार्टी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद थे।
Bengaluru: Kannada actress Bhavana Ramanna joins Bharatiya Janata Party, she was earlier with the Congress Party. #KarnatakaElection2018 pic.twitter.com/OYQnJx6Yfr
— ANI (@ANI) May 10, 2018
Next Story