Archived

कर्नाटक सत्ता संग्राम LIVE: कांग्रेस के 2 विधायक सदन में नहीं पहुंचे, पार्टी में मची खलबली

Vikas Kumar
19 May 2018 12:30 PM IST
कर्नाटक सत्ता संग्राम LIVE: कांग्रेस के 2 विधायक सदन में नहीं पहुंचे, पार्टी में मची खलबली
x
एक तरफ कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस के दो विधायक अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। इससे पार्टी में बेचैनी बढ़ गई है।

कर्नाटक : एक तरफ कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस के दो विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। इससे कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गई है।

अभी कांग्रेस के 78 में से 76 विधायक सदन में मौजूद है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे विधायकों को बंधक बनाया गया है। ऑपरेशन कमल के दूसरे चरण पर येदियुरप्पा काम कर रहे हैं लेकिन हम जीत को लेकर विश्वस्त हैं।

कर्नाटक विधानसभा में आज शाम चार बजे बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे पर भी सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में फैसला हुआ कि केजी बोपैया प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे।

अब यह तय हो चुका है कि राज्यपाल द्वारा नियुक्त प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया के नेतृत्व में ही बहुमत परीक्षण कराया जाएगा। वहीं, ऐहतिहात के तौर पर बहुमत परीक्षण से पहले कर्नाटक के मंगलौर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Next Story