बीजेपी को बड़ा झटका: कांग्रेस ने बिगाड़ा खेल, गायब विधायक मिले होटल में
कर्नाटक : एक तरफ कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर खींचतान जारी है, वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले विधायकों की संख्या बल का आंकड़ा भी दिलचस्प होता दिख रहा है।
इस बीच कांग्रेस के 2 विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल अभी तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। वहीं बीजेपी के सोमशेखर रेड्डी भी सदम में नहीं आए है। इससे कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस इन तीनों की खोज में निकल चुकी है।
खबर आ रही है कांग्रेस के दोनों विधायक कर्नाटक के होटल गोल्ड फिंच में मिल गए है। पुलिस ने कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल को खोज निकाला। होटल के बाहर डीजीपी के साथ भारी सुरक्षाबल मौजूद है। बताया जा रहा है कि डीजीपी इन विधायकों को विधानसभा के लिए लेने आए हैं।
इससे पहले कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, "हमारे 2 विधायक सदन में नहीं पहुंचे हैं, बीजेपी के सोमशेखर रेड्डी भी सदम में नहीं आए क्योंकि वो हमारे दोनों विधायकों का ख्याल रख रहे हैं।"
वहीं कांग्रेस नेता वीएस युरप्पा ने बीजेपी के विधायक बीवाई विजेंद्र पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कांग्रेस विधायक की पत्नी को फोन कर उनके पति को येदियुरप्पा को वोट डालने को कहा। उन्होंने कहा कि हम आपके पति को कैबिनेट पद और 15 करोड़ रुपये देंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी सदन में कुल 217 विधायक मौजूद हैं। जिसमें कांग्रेस के 78 में से 76 विधायक सदन में मौजूद है। प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया इस समय सभी विधायक को शपथ दिला रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने भी बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे विधायकों को बंधक बनाया गया है। ऑपरेशन कमल के दूसरे चरण पर येदियुरप्पा काम कर रहे हैं लेकिन हम जीत को लेकर विश्वस्त हैं।
आपको बता दें कर्नाटक विधानसभा में आज शाम चार बजे बीएस येदियुरप्पा को बहुमत साबित करना है। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे पर भी सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में फैसला हुआ कि केजी बोपैया प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे।