कर्नाटक में कुमारस्वामी कैबिनेट का विस्तार, 24 MLA और 1 MLC ने ली मंत्री पद की शपथ
बेंगलुरु : कर्नाटक में लंबी खींचतान के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को अपने कैबिनेट का विस्तार किया। इसके तहत 24 एमएलए और एक एमएलसी ने मंत्री पद की शपथ ली। ऐसे में अब सीएम, डेप्युटी सीएम सहित कुल 27 सदस्यों का कैबिनेट हो गया है। ऐसे में कर्नाटक कैबिनेट में अब सिर्फ 7 सीटें रिक्त हैं।
बता दें कि विभागों के बंटवारे को लेकर चली खींचतान के बाद बुधवार को कर्नाटक में कैबिनेट का विस्तार हुआ। हालांकि शपथ ग्रहण से ठीक पहले कुछ कांग्रेसी विधायकों और समर्थकों ने कैबिनेट की सूची को लेकर नाराजगी जाहिर की और प्रदर्शन किया। पर, बाद में शपथ ग्रहण समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
शपथ ग्रहण शुरू हुआ तो पहले जेडीएस की तरफ से सीएम कुमारस्वामी के भाई एचडी रेवन्ना और कांग्रेस की तरफ से डीके शिवकुमार ने शपथ ली। इसके बाद केजे जॉर्ज ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया को चुनाव में मात देने वाले जेडीएस विधायक जीटी देवगौड़ा ने भी मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट विस्तार में बीएसपी के एक विधायक को भी जगह दी गई है। कांग्रेस से कुल 15 और जेडीएस (बीएसपी विधायक को जोड़कर) से 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।
बता दें कि जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन के बीच कैबिनेट को लेकर जो सहमति बनी है उसके तहत कांग्रेस कोटे से 22 और जेडीएस की ओर से मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री होंगे। फिलहाल पहले चरण के तहत कैबिनेट विस्तार के बाद 7 सीटें अभी खाली रखी गई हैं।