Archived

कर्नाटक चुनाव से पहले BJP को करारा झटका, तीन विज्ञापनों के प्रसारण पर लगी रोक

Vikas Kumar
28 April 2018 7:09 PM IST
कर्नाटक चुनाव से पहले BJP को करारा झटका, तीन विज्ञापनों के प्रसारण पर लगी रोक
x
कर्नाटक में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार-प्रसार और तेज हो रहा है। इस बीच कर्नाटक चुनाव के लिए मतदान से पहले बीजेपी को करारा झटका लगा है।

बेंगलुरु : कर्नाटक में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार-प्रसार और तेज हो रहा है। इस बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बीजेपी को करारा झटका लगा है।

दरअसल इस चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ कुछ विज्ञापन तैयार किए थे। कांग्रेस ने इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताई और मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) में एक शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद एमसीएमसी ने बीजेपी के तीनों वीडियो विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगा दी है।

MCMC के आदेश में कहा गया कि सूचना और जनसंपर्क विभाग के आयुक्त हर्षा पीएस ने अपने आदेश में 35-35 सेकेंड के 'जन विरोधी सरकार', 'विफल सरकार ' और 50 सेकेंड के 'मूरु भाग्य' के प्रसारण पर रोक लगा दी है। इन तीनों दृश्यात्मक विज्ञापनों की इजाजत बीजेपी के राज्य कार्यालयी सचिव गणेश याजी को 22 अप्रैल को दी गई थी

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के बाद यह रोक लगाई गई है। समिति ने शुक्रवार को मीडिया को इन विज्ञापनों को दिखाने से रोका था। उसने कहा था कि ये विज्ञापन चुनाव आयोग के दिशा - निर्देशों का उल्लंघन करते हैं। यहां 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) की ओर से पार्षद वीएस उगरप्पा द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर एमसीएमसी ने यह कार्रवाई की। केपीसीसी ने इन विज्ञापनों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।

Next Story