मोदी ने बताया कांग्रेस को 'PPP' पार्टी , सिद्दारमैया ने दिया थ्री पी का करारा जबाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में रैली के दौरान कांग्रेस को थ्री पी पार्टी बताया है. उनके थ्री पी पार्टी के बयान पर कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया भी पीछे कैसे रहते तो उन्होंने भी थ्री पी का मोदी को करारा जबाब दिया.
पीएम मोदी ने कांग्रेस को PPP पार्टी बताते हुए कहा कि अब कांग्रेस पंडूचेरी , पंजाब और परिवार में सिमट जायेगी. यह उनके अब तक किये कामों का सबूत होगा. रैली में मोदी ने आलू . मिर्ची और किसान के फसलों को लेकर भी बात की. कांग्रेस बनाम बीजेपी लड़ाई बताते हुए कहा जद एस तो लड़ाई में ही नहीं है. उसे वोट देकर अपना वोट खराब न करें.
इस जबाब के बदले में कांग्रेस के प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि बीजेपी पहले से ही थ्री पी पार्टी का खिताब हासिल किये बैठी है. उन्होंने कहा कि ''प्रिय मोदी जी, सर मुझे पता चला है कि आपने एक नया शब्द बनाया है पीपीपी. सर हम हमेशा से लोकतंत्र के 3 पी वाले फॉर्मूले को मानते हैं. ऑफ द पीपल, बाय द पीपल, फॉर द पीपल.. यानी जनता का जनता के लिए..जनता के द्वारा. जबकि आपकी पार्टी की 3 पी का मतलब है प्रिजन यानी जेल, प्राइस राइज यानी दाम में बढ़ोतरी और पकौड़ा पार्टी. मैंने ठीक कहा सर ?''
Dear Modi ಅವರೇ,
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 5, 2018
Heard you spun a new abbreviation 'PPP' today.
Sir, we have always championed the 3 Ps of democracy - 'Of the People, By the People, For the People'.
While your party is a 'Prison', 'Price Rise' & 'Pakoda' party.
Am I right, Sir?#NijaHeliModi