Archived

लालू के बाद कर्नाटक के CM ने उतारी PM मोदी की नकल, वीडियो हुआ वायरल

Vikas Kumar
24 Nov 2017 2:10 PM IST
लालू के बाद कर्नाटक के CM ने उतारी PM मोदी की नकल, वीडियो हुआ वायरल
x
देखें वीडियो, लालू प्रसाद यादव के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने एक जनरैली के दौरान उतारी PM नरेंद्र मोदी की शानदार नकल, वीडियो हुआ वायरल...

कर्नाटक : आजकल सोशल मीडिया में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें CM सिद्धरमैया ने एक जनरैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार नकल उतारी। जिसके बाद उनका ये वीडियो वायरल हो गया।

दरअसल कर्नाटक में एक जनरैली में गरजती हुई आवाज़ में अचानक सुनाई देता है नारा - सबका साथ, सबका विकास - और इसे सुनते ही तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लोगों के ठहाके भी गूंजने लगे, क्योंकि इस बार ये नारा PM मोदी ने नहीं बल्कि उनकी बेहद शानदार नकल उतारते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने लगाया था।

CM सिद्धरमैया ने मंगलवार को चिक्कोडी में एक जनरैली के दौरान अपने भाषण में विदेशों में जमा करवा दिए गए काले धन को वापस लाने के वादे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा, और इस दौरान उनके लगभग सभी मशहूर नारों की नकल उतारी।

अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे सिद्धरमैया के इस भाषण का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने भाषण के बीच में कहा- 'सबका साथ, सबका विकास...' फिर उन्होंने तुरंत ही सवाल भी खड़ा किया कि, 'कहां है विकास...?'


भाषण में उन्होंने कहा 'अच्छे दिन आएगा...' इतना कहकर सिद्धरनमैया रुके, और फिर बोले, 'कब आएगा...? किसको आएगा...?' इस दौरान कालेधन को देश में वापस लाने और हर हिन्दुस्तानी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करवाने के प्रधानमंत्री के चुनावी वादे का भी सिद्धरमैया ने जमकर मज़ाक उड़ाया।

भाषण में उन्होंने पूछा, 'क्या उन्होंने (प्रधानमंत्री ने) आपके खाते में 15 पैसे भी जमा करवाए...?' मज़ाक उड़ाते हुए सिद्धरमैया बोले, "अच्छे दिन नहीं, कोई विकास नहीं, आपके खाते में कोई 15 लाख नहीं..."

जब लालू यादव ने उतारी PM मोदी की नकल अगले पेज पर देखें वीडियो


Next Story