कर्नाटक

'रेप होना ही है, तो लेटो और मजे लो'…कांग्रेस MLA की भद्दी बात पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- सार्वजनिक माफी मांगें

Arun Mishra
17 Dec 2021 4:22 AM
रेप होना ही है, तो लेटो और मजे लो…कांग्रेस MLA की भद्दी बात पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, बोले- सार्वजनिक माफी मांगें
x
जब से इसका वीडियो सामने आया है, सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

कर्नाटक में कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक आर रमेश कुमार (Congress MLA Ramesh Kumar) ने गुरुवार को महिलाओं को लेकर ऐसी भद्दी बात कर दी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उबाल मार रहा है. दरअसल, विधायक रमेश कुमार ने विधानसभा के अंदर कहा- 'जब बलात्कार होना ही है, तो लेटे रहो और उसके मजे लो.' ट्विटर पर जब से इसका वीडियो सामने आया है, सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है. हैरानी की बात है कि जिस वक्त कांग्रेस के विधायक जी सीना फुला कर ये विवादित बातें कर रहे थे, तब विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी इस पर कार्रवाई करने की बजाए जोर-जोर से ठहाके लगाते हुए नजर आए. लोग इस बात को लेकर कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को भी खूब लताड़ रहे हैं. लोगों ने सार्वजनिक माफी की मांग की है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर इसका एक वीडियो जारी किया है. जिसमें विधायक रमेश कुमार ये कहते हुए सुने जा सकते हैं, 'देखिए एक कहावत है- जब रेप होना ही है, तो लेटो और मजे लो.' इस पर विधानसभा अध्यक्ष कागेरी उन्हें रोकने की बजाए जोर-जोर से ठहाके लगाते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़के हुए हैं.

एक यूजर का कहना है कि यह लोकतंत्र के मंदिर और नारित्व का घोर अपमान है. विधायक और विधानसभा अध्यक्ष दोनों पर ही कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'ये उस पार्टी के विधायक के शब्द हैं, जिनकी खुद की पार्टी की अध्यक्षा महिला है!' एक अन्य यूजर ने लिखा है, अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को निर्भया और हाथरस कांड की जरा भी परवाह है, तो वे इस विधायक से अपना पद छोड़ने और सार्वजनिक माफी मांगने को कहें'. यूजर्स लगातार इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

आइए नजर डालते हैं चुनिंदा कमेंट्स पर…




Next Story