- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- भारत vs INDIA विवाद के...
भारत vs INDIA विवाद के बीच अक्षय कुमार की फिल्म का बदला नाम, लिखा- 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू'
भारत vs INDIA विवाद के बीच अक्षय कुमार की फिल्म का बदला नाम
बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' का नाम बदलकर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया है। फिल्म के टीजर में आप उन्हें माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के अवतार में देख सकते हैं। ये फिल्म जसवंत तथा उनकी बहादुरी की कहानी पर आधारित है। वर्ष 1989 में जसवंत ने जमीन से 350 फीट नीचे फंसे 65 माइनर्स को बचाया था। ये घटना बिहार के रानीगंज में हुई थी, जिसे मिशन रानीगंज के नाम से भी जाना जाता है। फिल्म का पहला टीजर बृहस्पतिवार, 7 सितंबर को रिलीज किया जाने वाला है।
अक्षय संग परिणीति आएंगी नजर
पहली बार नहीं है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम बदला गया हो। बीते वर्ष इस फिल्म की घोषणा की गई थी। तब इसका नाम 'कैप्सूल गिल' रखा गया था। तत्पश्चात, ये 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' और अब 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' हो गई है। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। अक्षय कुमार की ये फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दे कि 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा भी दिखाई देगी।