- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- बिग बॉस के सेट से आई...
बिग बॉस के सेट से आई बड़ी खुशखबरी, अक्टूबर से शुरु हो जाएगा 17वां सीजन
अक्टूबर से शुरु हो जाएगा 17वां सीजन
बिग बॉस के निर्माता इस समय प्रतियोगियों की फाइनल लिस्ट बनाने और शो का प्रोमो शूट करने में व्यस्त हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक फोटो सामने आई है। उन्होंने फोटो साझा करते हुए इस बात की खबर दी है कि 'सलमान खान बिग बॉस 17 के सेट पर स्पॉट हुए। वैसे तो बिग बॉस 17 का प्रोमो आज दोपहर 2 बजे शूट होने वाला था मगर, सलमान खान चार बजे तक सेट पर पहुंचे।' कहा जा रहा है कि बिग बॉस का 17वा सीजन अक्टूबर से शुरू होने वाला है।
कपल वर्सेस सिंगल का रखा गया है थीम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बिग बॉस की थीम कपल वर्सेस सिंग है। यही वजह है कि बिग बॉस के निर्माता कपल्स और सिंगल को संपर्क कर रहे हैं। कहा जा रहा हैकि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बतौर कपल एंट्री लेने वाले हैं। वहीं कंवर, अनुराग डोभाल एवं हर्ष बेनीवाल जैसे मशहूर यूट्यूबर्स भी शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Also Read: वर्ल्ड कप के बाद कोच पद से संन्यास ले सकते है राहुल द्रविड़, लेटेस्ट रिपोर्ट आई सामने