- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- लोकसभा चुनाव से पहले...
लोकसभा चुनाव से पहले BJP का बड़ा कदम, तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को बदला
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है। पार्टी की तरफ से 25 सितंबर को पत्र जारी करते हुए तीन राज्यों के अपने प्रदेश अध्यक्षों को बदल दिया। इन तीन राज्यों में दो उत्तर पूर्व के राज्य तो वहीं, एक राज्य दक्षिण भारत का है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार सिंह ने सोमवार (25 सितंबर) को पत्र जारी करते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष JP नड्डा ने तीन राज्यों नागालैंड, मेघालय और पुडुचेरी के लिए नए अध्यक्षों की नियुक्ति की हैं।
नागालैंड, मेघालय और पुडुचेरी के अध्यक्ष बदला
अरुण सिंह की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक, रिकमैन मोमिन को मेघालय बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष और एस सेल्वगनबथी को पुडुचेरी बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि बेंजामिन येपथोमी को नागालैंड बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि इसे पहले मेघालय में बीजेपी अध्यक्ष पद की कमान अर्नेस्ट मावरी, नगालैंड में तेमजेन इमना अलॉन्ग और पुडुचेरी में वी सामिनाथन संभाल रहे थे। अरुण सिंह ने बताया कि यह सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।