लाइफ स्टाइल

फादर्स डे 2023 रेसिपी: अपने डैड के लिए बनाएं यह खास कप केक

Anshika
18 Jun 2023 7:17 PM IST
फादर्स डे 2023 रेसिपी: अपने डैड के लिए बनाएं यह खास कप केक
x
इस खास मौके पर अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो उनके लिए कपकेक बना सकते हैं।आज हम आपके लिए कप केक की Recipe लेकर आए हैं, जो बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं कप केक बनाने की विधि।

पिता सभी के लिए सुपरहीरो होते हैं। जीवन में पिता से बढ़कर कुछ नहीं होता। आज यानी 18 जून को फादर्स डे (फादर्स डे 2023) है। इस खास मौके पर अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो उनके लिए कपकेक बना सकते हैं।आज हम आपके लिए कप केक की Recipe लेकर आए हैं, जो बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं कप केक बनाने की विधि।

इससे पापा को बहुत स्पेशल फील होगा। इसके साथ ही कपकेक का स्वाद भी बेहद खास होता है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. इसलिए आज हम आपके लिए कप केक की Recipe लेकर आए हैं, जो बहुत ही आसान है। आइए जानते हैं।

फादर्स डे 2023 रेसिपी: सामग्री

120 मैदा 120 चीनी

½ कप

बेकिंग सोडा आधा चम्मच

बेकिंग पाउडर आधा चम्मच

मक्खन 85 ग्राम

2 अंडे

दही आधा कप

दूध चौथाई कप

नमक स्वादानुसार

वनीला एसेंस 1 चम्मच

कप केक रेसिपी

कपकेक बनाने के लिए सबसे पहले आपको माइक्रोवेव ओवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करना होगा।

- इसके बाद एक बाउल लें और उसमें मैदा, चीनी, एक चुटकी नमक, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा मिलाएं.

2 अंडे का सफेद भाग, दूध, दही, वनीला एसेंस और मक्खन डालकर अच्छी तरह मिलाएँ।

- इसके बाद कपकेक बनाने के लिए एक कप लें और उसमें इस मिक्सर को डाल दें.

फिर इसे कम से कम 25 मिनट के लिए ओवन में रख दें।

इसके बाद जब यह अच्छे से बेक हो जाए तो कप को बाहर निकाल लें।

फिर इसे ठंडा होने दें और जब यह ठंडा हो जाए तो इसके ऊपर क्रीम डालें।

इसके बाद आपका कपकेक पूरी तरह से तैयार है।

अब आप इसे अपने पिता को परोस सकते हैं।

Next Story