- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Female Best Figure:...
Female Best Figure: आखिर क्यों 36-24-36 कहा जाता है महिलाओं के लिए बेस्ट फिगर?
Female Best Figure – एक बेस्ट फिगर वाली महिला को अवरग्लास फिगर ही क्यों कहा जाता है। आइए आपको बताते हैं 36-24-36 की पूरी कहानी, महिलाओं के लिए बेस्ट फिगर को यही आंकड़ा क्यों दिया गया। आपको बता दें अपने फिगर को मेंटेन रखने और खूबसूरत लगने के लिए महिलाएं हर कोशिश करती है। ऐसे में बॉडी फिगर के लिए एक्यूरेट नंबर कौन सा माना जाए यह भी सभी महिलाओं का प्रश्न होता है। आइए आपको बताते हैं 36-24-36 का अर्थ क्या है।
एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा की पुस्तक के अनुसार महिलाओं के लिए बेस्ट बॉडी फिगर 36-24-36 को माना गया है। महिलाओं के लिए ओवर ग्लास बॉडी फिगर को सबसे सही माना जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि इससे बॉडी को एक आकर्षक लुक मिलता है। इस शेप में बॉडी के ब्रेस्ट और हिप्स चौड़े होते है वही पेट कमर और हाथ पतले होते है। ऐसी ही मेज़रमेंट वाली महिलाओं को परफेक्ट बॉडी फिगर कहा जाता है।
आखिर 36-24-36 को ही क्यों माना गया बेस्ट फिगर
सन 1950 के समय एक्ट्रेस मर्लिन मूनरो को इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और सेक्सी महिला का खिताब दिया गया था। इन्हें मॉडलिंग इंडस्ट्री की तरफ़ से “Flesh in Proper Place”का खिताब भी मिला है। इनके परफेक्ट बॉडी फिगर को देखकर इंडस्ट्री में 36-24-36 का बॉडी फिगर बेस्ट माना जाने लगा।
एक विज्ञापन में मॉर्निंग की तस्वीर के साथ उनकी पूरी बॉडी शेप की डिजाइन को डिफाइन किया गया था। इस विज्ञापन के बाद लोगों का ध्यान बॉडी फिगर की तरफ अट्रैक्ट हुआ और सभी महिलाएं ऐसी फिगर की चाह करने लगी। धीरे-धीरे हॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस ने स्पीकर को अपनाने का फैसला लिया और आज सभी मॉडल्स अपने बॉडी फिगर को इसी शेप में मेंटेन रखती है।
ब्रेस्ट और पेट के आसपास की चर्बी आपकी बॉडी फिगर को खराब करती है इसलिए ऐसी बॉडी को थुल थुल और चर्बी वाली बॉडी माना जाता है। अगर एक नॉर्मल बॉडी की बात करें तो चर्बी वाला पेट खराब हेल्थ की निशानी है। ऐसे में पतली कमर और कर्वी बॉडी को मॉडलिंग के लिए परफेक्ट बॉडी माना जाता है। 36-24-36 का बॉडी फिगर महिलाओं के लिए सबसे परफेक्ट बॉडी फिगर माना जाता है।