- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- Fukery 3 में पंकज...
Fukery 3 में पंकज त्रिपाठी ने लिए 3 करोड़ रुपए, जानिये वरुण शर्मा और पुलकित सम्राट की कितनी है फीस
Fukery 3 में पंकज त्रिपाठी ने लिए 3 करोड़ रुपए
हाल ही में फिल्म फुकरे 3 का जबरदस्त ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में एक्टर ने 'फुकरे 3' के लिए मोटी फीस वसूली है। पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म के लिए करीब 3 करोड़ रुपये फीस ली है।
बाकी एक्टर ने कितनी ली फीस
'फुकरे' में सबसे मुख्य किरदार 'चूचा' का है जिसे वरुण शर्मा निभाते आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए वरुण शर्मा ने पुलकित सम्राट के जितनी यानी 2 करोड़ रुपये लिए हैं। हनी यानी चूचा के पक्के दोस्त का रोल प्ले करने वाले पुलकित सम्राट करीब 2 करोड़ रुपये फीस ली है। 'फुकरे' के 'लाली' यानी मनजोत सिंह ने इस फिल्म के लिए करीब 60 लाख रुपये की फीस ली है। पंजाबन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लगभग 1 करोड़ रुपये लिए हैं।
Also Read: परिणीति चोपड़ा संग साथ फेरे लेगें राघव चड्ढा, 24 सितंबर को उदयपुर में होगी शाही शादी