- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'स्कैम 2003' के एक्टर...
'स्कैम 2003' के एक्टर गगन देव ने किया है कई शानदार फिल्मों में काम, फिर भी जी रहें हैं गुमनाम जिंदगी
'स्कैम 2003' के एक्टर गगन देव ने किया है कई शानदार फिल्मों में काम
आज इंडस्ट्री के ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इन दिनों अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'स्कैम 2003' के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि 'स्कैम 2003' के लीड एक्टर गगन देव रियार हैं। इस फिल्म के बाद लोग इनकी ऐक्टिंग के दीवाने हो गए हैं। ऐसा नही है कि ये इनकी पहली फिल्म है बल्कि इससे पहले भी इन्होने कई फिल्मों में काम किया है। गगन देव रियार की गिनती बॉलीवुड के उन केरैक्टर आर्टिस्ट में होती है जिन्होंने अपने अभिनय से क्रिटिक्स को भी अपना मुरीद बना लिया था। वह सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपयी, आशुतोष राणा और रणवीर शोरे जैसे दिग्गजों से सजी फिल्म 'सोनचिड़िया' में नजर आ चुके हैं।
स्कैम 2003 में लीड रोल में आएंगे नजर
गगन देव रियार हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी' में अब्दुल करीम तेलगी के लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इंडस्ट्री में सालों तक सक्रिय रहने के बाद अब इस एक रोल ने एक्टर को रातों-रात स्टार बना दिया है। उनके इस किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 'स्कैम 1992' की जबरदस्त सफलता के बाद तुषार हीरानंदानी और हंसल मेहता को इस सीरीज से काफी उम्मीदें हैं। 'स्कैम 2003' में सना अमीन शेख अब्दुल तेलगी की पत्नी नफिसा तेलगी के किरदार में नजर आई हैं।
Also Read: Bigg Boss 14 खतम होने के बाद इस फ़ेमस ऐक्ट्रेस को मिली रेप की धमकी, जानिए वजह