- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- #RoseDay : सोच समझकर...
#RoseDay : सोच समझकर दें रोज़, हर रंग का होता है अपना अलग मतलब - जान लीजिए
वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है। इस पूरे वीक अलग-अलग दिन को दो प्यार करने वाले अपनी तरह मनाते हैं। वैसे तो वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन उससे पहले वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। सबसे पहले रोज डे से इसकी शुरुआत होती है। इस दिन एक-दूसरे से प्यार करने वाले अलग-अलग रंगों के फूल देते हैं।
तो आइए जानते हैं कब और किसे कौन से रंग का गुलाब का फूल दें:
लाल गुलाब -
लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है इसलिए जब भी प्यार का इजहार करना हो तो लाल गुलाब दें। रोज डे को अपनी फीलिंग बताने के लिए अच्छा दिन माना जाता है और कपल्स इस दिन एक-दूसरे को फूल देकर रोज डे मनाते हैं।
व्हाइट गुलाब -
व्हाइट रोज शुद्धता, मासूमियत और बिना शर्त प्यार को दर्शाता है। आप ने ब्राइड्स को सफेद गुलाब ले जाते हुए देखा होगा। ये प्रतीक है कि आप अगर अपने किसी प्रियजन को सॉरी कहना चाहते हैं तो वाइट रोज से अच्छा कुछ नहीं हो सकता है।
पीला गुलाब -
यदि कोई किसी से दोस्ती करना चाहते हैं तो उसे पीला गुलाब देकर शुरूआत करते हैं। रोज डे का क्रेज यंगस्टर्स में ज्यादा देखने को मिलता है।
पिंक गुलाब -
यदि कोई किसी को थैंक्स बोलना चाहता है को वो सामने वाले को पिंक गुलाब दे सकते हैं।
ऑरेंज गुलाब -
ऑरेंज रोज आपके मोह और उत्साह को दर्शाता है। यदि कोई किसी को अपने जज्बात बताने है तो उसे ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं।