- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- वैवाहिक जीवन में कैसे...
वैवाहिक जीवन में कैसे और कब कोर्ट कचहरी में फंस जाते है रिश्ते!
अक्सर आपने और हमने ये सुना है और देखा भी है कि हमारे घर परिवार मे या पड़ोस मे लोगो कि शादी इस कदर खराब हो जाती है कि उनको कोर्ट कचहरी तक के चक्कर काटने पड़ते है। ऐसा क्यो होता है ..
ज्योतिषीय पहलू से हम इसको समझते है। शुक्र ग्रह जीवन साथी का सुख देता है, गुरु ग्रह ग्रहस्थी का सुख देता है, लेकिन यदि राहु ग्रह आपका बहुत ही खराब है।
तो शुक्र गुरु के अच्छी स्तिथि होने के बावजूद भी पति पत्नी के आपस मे विचार नहीं मिलते। साथ ही राहु जीवनसाथी के अलावा भी किसी और के बारे मे सोचने जैसे हालात बना देता है।
और ये हालात इतने खराब कर देता है कि तलाक तक हो जाता है। राहु का दूसरा नाम धोखा है। जो केवल छल कपट ही जानता है, तो जिन लोगो कि जन्म कुंडली मे राहु खराब होते है
और साथ ही जन्म कुंडली मे शुक्र मंगल और गुरु को राहू खराब कर रहा है तो ऐसा इंसान अपने जीवन साथी पर शक करता है। उनके साथ अपना तालमेल खराब रखते है और जीवनसाथी के अलावा उनके बाहर संबंध रहते है I
घर के अंदर कबाड़ जमा करते है। खराब बिजली के सामान को भी घर मे रखते है। छत पर फालतू का सामान रखते है जिससे उनको कोर्ट कचहरी का सामना करना पड़ता।
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453