लाइफ स्टाइल

Beauty Tips: अब आपके चेहरे पर से भी डर्ट और एक्स्ट्रा ऑइल हो जाएगा छूमंतर, लगाए पुदीने का यह फेस मास्क

Smriti Nigam
20 Jun 2023 9:32 PM IST
Beauty Tips: अब आपके चेहरे पर से भी डर्ट और एक्स्ट्रा ऑइल हो जाएगा छूमंतर, लगाए पुदीने का यह फेस मास्क
x
यूं तो पुदीना लोग सलाद और चटनी के काम में ही लाते हैं लेकिन आज हम आपके लिए पुदीने का एक फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं। पुदीना गर्मियों के मौसम में स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है।

Skin Care Tips: यूं तो पुदीना लोग सलाद और चटनी के काम में ही लाते हैं लेकिन आज हम आपके लिए पुदीने का एक फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं। पुदीना गर्मियों के मौसम में स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है। पुदीना फेस मास्क को मुल्तानी मिट्टी और दही के साथ मिलाकर लगाने से आपका फेस फ्रेश और ठंडा हो जाता है तो आइए जानते हैं कि कैसे लगाते हैं पुदीना फेस मास्क कैसे बनाएं.

How To Make Peppermint Face Mask: पुदीना एक ऐसा पौधा होता है जो हमेशा ताजगी से भरपूर होता है। इसलिए पुदीने से तैयार की गई चीजों को आपको बहुत refreshing फील कर आता है. पुदीने के आम तौर पर लोग चटनी बनाकर खाना पसंद करते हैं लेकिन अगर आप चाहे तो पुदीने को स्किन केयर में भी शामिल कर सकते हैं. ऐसे में हम आपको आज पुदीने का फेस पैक बनाना सिखाएंगे. पुदीना गर्मियों में स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है. पुदीना फेस मास्क को मुल्तानी मिट्टी और दही की मदद से तैयार किया जाता है. मुल्तानी मिट्टी चेहरे के मुंहासों, दाग-धब्बों और ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में मदद करती है. इससे आपकी स्किन एक्सफोलिएट होती है. रोज रात को इस फेस मास्क को लगाने से त्वचा पर जमा सारी धूल-मिट्टी और गंदगी आसानी से निकल जाती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Peppermint Face Mask) पुदीना फेस मास्क कैसे बनाएं.....

पुदीना फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-

पुदीने की पत्तियां

दही

मुल्तानी मिट्टी

पुदीना फेस मास्क कैैसे बनाएं? (How To Make Peppermint Face Mask)

पुदीना फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले पुदीने की पत्तियां लें.

फिर आप इनको अच्छे से धोकर मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें.

इसके बाद आप एक बाउल में पुदीने की पत्तियों का पेस्ट डालें.

फिर आप इसमें दही और मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

अब आपका पुदीना फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.

पुदीना फेस मास्क कैसे अप्लाई करें? (How To Use Peppermint Face Mask)

पुदीना फेस मास्क को आप रात को लगाने से पहले फेस वॉश कर लें.

फिर आप तैयार मास्क को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.

इसके बाद आप इसको चेहरे पर करीब आधे घंटे तक लगाकर सुखाएं.

फिर आप चेहरे को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.

इससे आपका फेस पूरी तरह से क्लीन हा जाएगा.

इसके साथ ही इससे आपके चेहरे के काले दाग-धब्बे भी रिमूव हो जाएंगे.

Next Story