- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- G20 डिनर के लिए जैकी...
G20 डिनर के लिए जैकी श्रॉफ को मिला न्योता, INDIA VS BHARAT विवाद पर बोले एक्टर
G20 डिनर के लिए जैकी श्रॉफ को मिला न्योता
जी20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को दिल्ली में होने जा रहा है। इस समिट में कई सेलेब्स को डिनर के लिए बुलाया गया है। जैकी श्रॉफ भी उनमें से एक हैं। जैकी श्रॉफ को 'भारत के राष्ट्रपति' के नाम से राष्ट्रपति भवन में जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज का निमंत्रण भेजे जाने पर अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है। जैकी श्रॉफ ने इस समय चल रहे विवाद INDIA VS BHARAT पर भी खुल कर बात की है। इससे पहले इस पर अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट किया था।
भारत को इंडिया कहना कोई बुरी बात नहीं है
मीडिया से बात करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा- अगर भारत को इंडिया कहा जा रहा है तो ये बुरी बात नहीं है। कोई ना चलो इंडिया है तो इंडिया है, भारत है तो भारत है। मेरा नाम जैकी है, कुछ मुझे जॉकी कहते हैं और कुछ मुझे जैकी कहते हैं। उन्होंने मेरा इतना नाम तोड़ा लेकिन मैं नहीं बदलूंगा। हम कैसे बदलेंगे हम नाम बदल देंगे लेकिन हम थोड़ा बदलेंगे। आपको बता दें कि 18-22 सितंबर तक होने वाले संसद के विशेष सत्र में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव आने की संभावना है।