- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- कंगना की ' चंद्रमुखी...
कंगना की ' चंद्रमुखी 2' का बॉक्स ऑफिस पर दिखा अच्छा कलेक्शन, पहले दिन हुई 7 करोड़ की कमाई
इस गुरुवार, 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'चंद्रमुखी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक ओपनिंग की है। पी वासु के डायरेक्शन में बनी 'चंद्रमुखी 2' तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है। राघव लॉरेंस और कंगना रनौत के लीड रोल वाली इस फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़, 50 लाख की ओपनिंग की है। 'चंद्रमुखी 2' के साथ ही गुरुवार को 'वैक्सीन वॉर' और 'फुकरे 3' भी रिलीज हुई है। शाहरुख खान की 'जवान' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में कंगना की फिल्म को अच्छा मुकाबला मिल रहा है।
रजनीकांत और ज्योतिका है लीड रोल में
'चंद्रमुखी 2' ब्लॉकबस्टर तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका लीड रोल में थे। 'चंद्रमुखी 2' में कंगना राजा के दरबार में डांस करने वाली नर्तकी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में राघव लॉरेंस ने राजा वेट्टैयान राजा का किरदार निभाया है।
Also Read: शाहरुख खान और तब्बू एक साथ ओटीटी पर आएंगे नजर, डंकी से पहले होगी फिल्म रिलीज