- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- करीना कपूर की फिल्म...
करीना कपूर की फिल्म 'जाने जान' का ट्रेलर हुआ रिलीज, थ्रिलर से भरपूर है ये मूवी
करीना कपूर की फिल्म 'जाने जान' का ट्रेलर हुआ रिलीज
करीना कपूर की फिल्म एक बेस्टसेलिंग मिस्ट्री नॉवल 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित है। इसमें करीना कपूर के अलावा जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म 3 हफ्तों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में करीना ने माया डिसूजा का किरदार निभाया है। जो कि कलिम्पोंग के हिल स्टेशन पर रहती है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि माया एक ऐसे रिश्ते में है, जिसमें उसे सम्मान नहीं मिलता और इस बात की भनक उसके पड़ोसी नरेन को है। नरेन का किरदार जयदीप अहलावत ने निभाया है। ट्रेलर में नरेन को खौफनाक स्टॉकर दिखाया गया है।
थ्रिलर से भरपूर है सुजॉय की फिल्म
इस फिल्म का ट्रेलर काफी सस्पेंस से भरा है। इसके ओरिजिनल नॉवल में एक मैथ्स टीचर दिखाया गया है, जिसने अपने पड़ोसी को उसके पति की हत्या को कवर करने में मदद की थी। लेकिन 'जाने जान' में दिखाया गया है कि गणित शिक्षक ही खूनी है। दरअसल सुजॉय को उनकी हिट थ्रिलर कहानी के लिए जाना जाता है। उनकी आखिरी ड्रामा फिल्म 'बदला' थी, जो 2019 में आई थी। इसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने अभिनय किया था। तब उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज़, 'टाइपराइटर' का निर्देशन किया है, और हाल ही में एंथोलॉजी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज़ 2' में एक सेगमेंट का निर्देशन किया है।