- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- मनीषा रानी ने शेयर...
मनीषा रानी ने शेयर किया अपने अपकमिंग सॉन्ग "जमना पार" का लुक, टोनी कक्कड़ ने किया प्यार भरा कमेंट
मनीषा रानी ने शेयर किया अपने अपकमिंग सॉन्ग "जमना पार" का लुक
बिग बॉस की मनीषा रानी का जल्द ही टोनी कक्कड़ के साथ एक म्यूज़िक वीडियो आने वाला है। जिसके लिए फैंस काफी इंतजार कर रहें है। इस बीच मनीषा ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का लुक शेयर किया है। जिस पर टोनी कक्कड़ ने भी कमेंट किया है। दरअसल मनीषा रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर टोनी कक्कड़ संग उनके गाने 'जमना पार' का लुक पोस्ट किया है। इन फोटोज में मनीषा मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं। उन्होंने येलो कलर का घाघरा चोली पहना हुआ है जिसमें में काफी हॉट लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए मनीषा ने कैप्शन में लिखा- "जमना पार के लिए दो दिन बचे हैं। क्या आप लोग उत्साहित हैं। आपको यह लुक कैसा लगा मुझे कमेंट करके बताएं।"
टोनी कक्कड़ ने किया कमेंट
मनीषा रानी के इस लुक पर खुद टोनी कक्कड़ ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- "सैंया बैठे जमना पार"। वहीं, यूजर्स भी लुक देख मनीषा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि, टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी का सॉन्ग जमना पार 6 सितंबर को आउट होने वाला है।
Also Read: जवान रिलीज से पहले बेटी सुहाना के साथ तिरुपति पहुंचे शाहरुख खान, नयनतारा भी रहीं मौजूद