- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- नाना पाटेकर ने ‘जवान’...
नाना पाटेकर ने ‘जवान’ को लेकर पहले शाहरुख़ पर कसा तंज, अब बता रहे छोटा भाई, जानिए पूरी बात
ऐसा लगता है कि नाना पाटेकर के सुर एकदम बदल गए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने शाहरुख खान की 'जवान' पर तंज कसा था, और अब एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। नाना पाटेकर ने अब शाहरुख को छोटा भाई बताया है, और यहां तक कहा है कि उन्होंने ही यह प्रिडिक्ट किया था कि शाहरुख एक दिन बड़े स्टार बनेंगे। मालूम को नाना पाटेकर ने कुछ दिन पहले अपनी फिल्म The Vaccine War के ट्रेलर लॉन्च पर एक कमेंट किया था। उन्होंने कहा था कि हाल ही एक फिल्म देखी, जो बहुत हिट हुई। पर वह उसे झेल नहीं पाए। लेकिन ऐसी फिल्में काफी चलती हैं और दर्शकों को इस तरह का मसाला दिखाकर मजबूर किया जाता है। नाना पाटेकर के इस बयान को 'जवान' से जोड़कर देखा जा रहा था।
नाना ने शाहरुख को अपना कहा
नाना पाटेकर ने मीडिया से बातचीत में शाहरुख़ खान के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'बहुत अच्छा कलाकार है। उसकी पहली फिल्म मेरे साथ थी 'राजू बन गया जैंटलमैन'। रिलीज तो दूसरी हो गई, लेकिन बहुत पहले उसने ये फिल्म साइन कर ली थी। मैंने उस वक्त कहा था कि तू बहुत बड़ा स्टार बनेगा। पूछ लो चाहे शाहरुख को। पहली फिल्म में मैंने उसको बोल दिया था। आज भी जब भी मिलता है, वैसे ही उसी तरह से मिलता है। मुझे कोई दिक्कत नहीं उससे। वो मेरा अपना है। मेरा छोटा है। मुझे उससे दिक्क्त क्यों होगी?'
Also Read: इस हफ्ते रिलीज हो रही तीन फ़िल्में, क्या कंगना की 'चंद्रमुखी 2' बना पाएगी रिकॉर्ड