- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- जवान डॉयरेक्टर एटली से...
जवान डॉयरेक्टर एटली से नाराज है नयनतारा, नहीं करेंगी अब किसी भी बॉलीवुड फिल्म में काम
जवान में नयनतारा के साथ दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं। फिल्म में उनके किरदार को स्पेशल अपीरियंस बताया गया, लेकिन उन्हें काफी स्क्रीन टाइम दिया गया है, जो सिर्फ एक कैमियो तो नहीं कहा जा सकता। जवान देखकर ऐसा लग रहा है कि ये शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, नयनतारा इसी बात को लेकर नाराज हैं। नयनतारा के रोल के साथ जवान में काट-छाट भी किया गया है। इस सारी बातों की वजह से एक्ट्रेस एटली कुमार से खफा है। फिल्म का ट्रीटमेंट उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए अब शायद नयनतारा आगे कोई भी बॉलीवुड प्रोजेक्ट न करे। कम से कम आने वाले कुछ समय में तो वो नजर नहीं आने वालीं।
जवान की सक्सेस पार्टी में नहीं लिया हिस्सा
नयनतारा, जवान की रिलीज के बाद किसी प्रमोशनल इवेंट में भी शामिल नहीं हुई थीं। यहां तक कि हाल ही में मुंबई में हुए सक्सेस पार्टी में भी एक्ट्रेस नजर नहीं आईं, जबकि पूरी टीम ने इवेंट अटेंड किया था। यहां तक जवान के म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध और विलेन विजय सेतुपति भी शामिल थे। जवान के बॉक्स ऑफिस बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के 14 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ चुकी है। जवान महज दो हफ्तों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई है। पहले पायदान पर पठान है और दूसरे पर गदर 2 बनी हुई है। जवान ने देशभर में अब तक लगभग 518 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
Also Read: कल से भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहा वनडे सीरीज, जानिए कैसे और कब देखें लाइव