- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- सामंथा प्रभु और नागा...
सामंथा प्रभु और नागा चैतन्य तलाक के बाद फिर दिखे एक साथ, फोटो देख फैंस हुए खुश
साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने 2021 में अक्टूबर में तलाक लेकर अपने फैंस को चौंका दिया था। सामंथा ने बताया था कि उनके और नागा के बीच चीजें अच्छी तरह से चीजें खत्म नहीं हुई हैं। तलाक की अनाउंसमेंट करने के बाद सामंथा ने नागा के साथ सारी तस्वीरों को आर्काइव कर दिया था पर अब एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ किया है जिससे दोनों कपल के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे दोनों के बीच सब ठीक हो रहा है। सामंथा ने नागा के साथ अपनी कई तस्वीरों को अनआर्काइव कर दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामंथा ने शेयर की नागा चैतन्य के साथ फोटो
एक्ट्रेस सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अपनी और एक्स हसबैंड की फोटोज को अनआर्काइव किया है। शादी की वो एक फोटो जो सामंथा ने नागा के बर्थडे पर पोस्ट की थी जिसमें वह नागा को किस करती नजर आ रही हैं। उन्हें शेयर किया है इन तस्वीरों को एक बार दोबारा देखने के बाद फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। हर कोई अब दोनो को दुबारा साथ में देखना चाहता है लगता है दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। सामंथा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- हैप्पी बर्थडे मेरे सबकुछ। मैं विश नहीं मांगती, मैं रोजाना प्रार्थना करती हूं भगवान आपको सबकुछ दें जो आप चाहते हो। आई यू फॉरएवर। सामंथा ने ये पोस्ट साल 2017 में नागा के बर्थडे पर शेयर किया था।
Also Read: विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में आज से शुरू, नए भवन में सभी सांसद रहे मौजूद