- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- रात के समय ऐसे नॉटी और...
रात के समय ऐसे नॉटी और हॅाट सेक्सी मैसेज लड़कियां चाहती है अपने बॉयफ्रेंड से
हर लड़की की कुछ तमन्नाएं होती है, अपने पार्टनर के साथ कुछ सपने होते हैं और उसके भेजे नॉटी मैसेज उसे ब्लश फील करवाने के लिए काफी होते हैं। यह उसे तुरंत उस मोड़ में ले आते हैं, जिसके लिए वह बेताब रहती है। वैसे आजकल पार्टनर को सेक्सी और नॉटी मैसेज भेजने का ट्रेंड जोरों पर है। वास्तव में लड़की चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसे रात को घर जाने के बाद कोई प्यारा सा मैसेज करे जिसे पढ़कर वो खुश हो जाए।
अब आप सोच रहे होंगे कि अभी अभी आप कुछ समय बिताकर आएं है उसके बाद भी अब ऐसा क्या मैसेज करें कि जिससे वो खुश हो जाएं। दरअसल कुछ ऐसे मैसेज होते हैं जो लड़कियों को बहुत ज्यादा पसंद होते हैं और लड़की जरूर चाहती है कि ये मैसेज आप उसे जरूर करें। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही रात के समय भेजे जाने वाले नॉटी और सेक्सी मैसेज के बारे में बता रहे हैं, जो कोई भी लड़की अपने बॉयफ्रेंड से चाहेगी।
– तुझे अपने बाहों में भर के चूमने का मन करता है, तेरे साथ जिंदगी जीने का मन करता है।
– पास आ जरा, अपने होठों से लगा के तेरी होठों की प्यास बुझा दूं ….
– रात आंखों में ढली पलकों पे जुगनूं आए, हम हवाओं की तरह जाके उसे छू आए …
– तुम हसीन हो, गुलाब जैसी हो, बहुत नाज़ुक हो ख़्वाब जैसी हो, होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पांव तक शराब जैसी हो।
– ये सुर्ख लब, ये रुखसार और ये मदहोश नज़रें, इतने कम फासलों पर तो मयखाने भी नहीं होते।
– बड़ा मज़ा आता है उसे बार-बार मुझे सताने में, क्यो भूल जाती है कि नहीं मिलेगा, कोई मुझसा चाहने वाला इस जमाने में।
– गर मेरी चाहतों के मुताबिक ज़माने की हर बात होती, तो बस मैं होता.. तुम होती.. और सारी रात बरसात होती ।
– जज़्बात बहक जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, अरमान मचल जाते हैं जब तुमसे मिलते हैं, मिल जाते हैं आंखों से आंखें, हाथों से हाथ, दिल से दिल, रूह से रूह जब तुमसे मिलते हैं।
– जब कभी सिमटोगे तुम… मेरी इन बाहों में आकर, मोहब्बत की दास्तां मैं नहीं मेरी धड़कने सुनाएंगी।
–आज तुम्हारी वो ड्रेस बहुत अच्छी लग रही थी उस पर तुम्हारा हेयरस्टाइल भी अच्छा लग रहा था।
–जब अगली बार हम मिलेंगे, तो क्या तुम वो पिंक हॉट पैंट पहन सकती हो? इसमें तुम्हारा फिगर बहुत सेक्सी लग रहे थे।
–काश इस ठंड की रात में तुम और मैं एक बैलेंकेट में साथ होते।