- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शाहिद और करीना फिर...
शाहिद और करीना फिर दिखेंगे एक साथ, 'जब वी मेट' का सिक्वल हुआ कंफर्म
शाहिद और करीना फिर दिखेंगे एक साथ
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर की ‘जब वी मेट’ फिल्म 2007 की बेस्ट फिल्म कही जाती है। इस फिल्म के चाहे गाने हो या करीना कपूर के डायलॉग हर चीज ने वाहवाही लूटी थी। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और आज भी ये फिल्म लोगों के दिलों पर राज करती है। अक्सर फैंस इस फिल्म के सिक्वल पर बात करते रहे हैं। अब 16 साल बाद जो शाहिद और करीन को साथ देखना चाहते थे उनकी ख्वाहिश पूरी हो रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘जब वी मेट’ के सीक्वल की आने की तैयारी हो रही है।
जल्द आएगा ‘जब वी मेट’ का सिक्वल
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर ‘जब वी मेट’ फिल्म का सीक्वल राज मेहता का गांधार फिल्म्स बैनर प्रोड्यूस करेगा। रिपोर्ट्स से ये भी सामने आया है कि फिल्म के सीक्वल वर्जन का निर्देशन इम्तियाज अली करेंगे। इम्तियाज अली ने पहले भी ‘जब वी मेट’ का डायरेक्शन किया था। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक ‘जब वी मेट 2’ के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। बता दें इस फिल्म में जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा था वो थी शाहिद कपूर और करीन कपूर की किस। जो उनके फैंस को खूब पसंद आई थी। ‘जब वी मेट 2’ के आने की खबरें जैसे ही चर्चा में आई। हर कोई यही सोचने पर मजबूर हो गया कि क्या ब्रेकअप के बाद फिर से शाहिद और करीना कपूर फिर साथ में नजर आएंगे?