- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शाहरुख खान को मिला...
शाहरुख खान को मिला बांग्लादेश से बड़ा झटका, सेंसर बोर्ड ने लगाई 'जवान' रिलीज पर रोक
गुरुवार को फिल्म जवान को पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में भी रिलीज होना था। लेकिन विरोध के चलते फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया है। बांग्लादेशी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज की मंजूरी नहीं दी है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्शन कट एंटरटेनमेंट के प्रवक्ता एनोनो मामुन ने पुष्टि की थी कि 'जवान' बांग्लादेश में भी 7 सितंबर को रिलीज होगी। अब सेंसर बोर्ड के सदस्य खुरशेद आलम और अरुणा बिस्वास के फैसले ने फिल्म की रिलीज को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया है। बांग्लादेश में 'जवान' की नई रिलीज की तारीख अनिश्चित बनी हुई है, जिससे प्रशंसक प्रत्याशा और अनिश्चितता में हैं।
बाद में रिलीज होगी फिल्म
बांग्लादेशी फिल्म निर्माताओं के विरोध के चलते फिल्म रिलीज नही हुई। निर्माताओं का कहना है कि फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन और दूसरी चीजों में नियमों की अनदेखी की गई है। बता दें कि 2 स्थानीय फिल्म मेकर्स ने शाहरुख खान की फिल्म के चलते अपनी फिल्मों की रिलीज तक टाल दी थी। अभी तक बांग्लादेश में भारतीय फिल्में यहां रिलीज होने के कुछ समय बाद रिलीज होती रही हैं। 'पठान' और 'किसी का भाई किसी की जान' भारत से 4 महीने बाद बांग्लादेश में रिलीज हुईं। 'जवान' अगर भारत के साथ ही बांग्लादेश में रिलीज होती तो ये एक रिकॉर्ड बनता।
Also Read: बिग बॉस के सेट से आई बड़ी खुशखबरी, अक्टूबर से शुरु हो जाएगा 17वां सीजन