- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शाहरुख की फिल्म हर दिन...
शाहरुख की फिल्म हर दिन कमा रही 100 करोड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'जवान' ने काटा गदर
शाहरुख की फिल्म हर दिन कमा रही 100 करोड़
एटली डायरेक्शन फिल्म जवान ने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। फिल्म जबसे रिलीज हुई है तब से फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। फिल्म वर्ल्डवाइड भी धाकड़ कमाई कर रही है और एवरेज के तौर पर हर दिन 100 करोड़ का कलेक्शन कर रही है। फिल्म हर फिल्म को पीछे छोड़ती जा रही है। सबसे बड़ी बात है कि जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन महज 6 दिनों में ही 600 करोड़ के पार हो गया है। फिल्म ने पांच दिन में 574.89 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म हर दिन करीब 100 करोड़ का कलेक्शन कर रही है। इसी बीच सुमित काडेल ने सोशल मीडिया पर जवान की वर्ल्ड वाइड कलेक्शन डे 6 का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फिल्म ने मंगलवार को दुनिया भर में ₹600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है यह दिखाया गया है।
जवान की घरेलू कमाई
जवान ने महज 5 दिनों में फिल्म ने सभी भाषाओं में 319.08 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वीकेंड ही नहीं बल्कि वीकडेज में भी फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। अर्ली अस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 6वें दिन साढ़े 28.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिससे फिल्म की कुल कमाई 345.58 करोड़ रुपए हो जाती है।
Also Read: प्रयागराज के अहद ने PCS-J की परीक्षा में लहराया परचम, पिता करते है पंचर बनाने का काम