- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- शाहरुख खान की 'जवान'...
शाहरुख खान की 'जवान' ने एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड, पहले दिन की कमाई हुई 2 लाख के पार
शाहरुख खान की 'जवान' ने एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड
शाहरुख खान की फिल्म पठान 7 सितंबर को रेलीज होगी। जिसके लिये फैंस अभी से इन्तजार में लग गये है। SRK के सभी फैंस को उम्मीद है कि जवान बनकर वो सिनेमाघरों में छा जाएंगे। 31 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, वहीं उसके अगले दिन यानी 1 सितंबर से फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू है, जिसमें फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एडवांस बुकिंग से जुड़े कुछ आंकड़े शेयर किए हैं।
पहले दिन 2 लाख से ज्यादा बिके टिकट
जवान के लिए पहले दिन के सामने आए आंकड़ों के मुताबिक रविवार 12 बजे तक पहले दिन के लिए फिल्म के कुल 2 लाख 3 हजार 300 से टिकट बिक चुके हैं। जिसमें से पीवीआर और आईनॉक्स के लिए एक लाख 68 हजार टिकट बिके हैं और सिनेपोलिस के लिए 35 हजार 300। ये आंकड़े नेशनल चेन के हैं। जवान को रेलीज होने में अभी 3 दिन और बाकी है। जिससे ये मान के चला जा रहा कि अभी टिकट में और इजाफा होगा। बहरहाल, ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर सामने आती है या नहीं। फिलहाल ये रिकॉर्ड पठान के नाम है। पठान ने पहले दिन हिंदी भाषा में 55 करोड़ की कमाई की थी, जबकि तेलुगू तमिल मिलाकर ये आंकड़ा 57 करोड़ था।