- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- ‘जवान’ में नयनतारा के...
‘जवान’ में नयनतारा के सीन कट को लेकर शाहरुख़ खान का बयान, कहा- फिल्म में उनका रोल ज्यादा होना चाहिए था
हाल ही में इस तरह की कुछ रिपोर्ट आई हैं जिनमें कहा गया है कि 'जवान' में अपने रोल से नयनतारा खुश नहीं हैं। उनको अपना रोल फिल्म में कम लगा है। इन खबरों के बीच शाहरुख खान ने भी कबूला है कि नयनतारा का रोल ज्यादा होना चाहिए था। शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्क मी एनेथिंग सेशन किया है। इस दौरान समीना नाम की यूजर ने शाहरुख के लिए लिखा, मुझे सूजी के साथ आजाद का बंधन बहुत पसंद आया। सिंगल मॉम की ये कहानी शानदार थी। जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए धन्यवाद। शाहरुख ने इस पर जवाब देते हुए लिखा, मुझे भी लगता है कि सिंगल मदर के रोल में नर्मदा की कहानी शानदार थी। ये बदकिस्ती है कि कहानी और दूसरी चीजों की वजह से ज्यादा स्क्रीन समय नहीं मिल सका।
नयनतारा की हो रही काफी तारीफ
एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' में शाहरुख खान और विजय सेतुपति के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा ने अहम रोल निभाए हैं। फिल्म में सभी महिलाओं के किरदार काफी जुझारू दिखाए गए हैं, जिसके लिए मेकर्स की तारीफ हो रही है। 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई की है।
Also Read: फिल्म ‘एनिमल’ से रश्मिका मंदाना का पहला लुक हुआ आउट, लाल साड़ी में लूटा फैंस का दिल