- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- रिलीज से पहले प्रभास...
रिलीज से पहले प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने तोड़ा शाहरुख की जवान का रिकॉर्ड
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ ने तोड़ा रिकॉर्ड
साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'सालार' ने डिजिटल राइट्स बेचने के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन थ्रिलर के मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और ऑडियो राइट्स करीब 350 करोड़ रुपए में बेचे हैं। फिल्म के 5 भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के सैटेलाइट राइट्स स्टार टीवी ने खरीदे हैं। सालार में प्रभास के साथ श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने का ऐलान किया गया था लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज टाल दी गई है। फिल्म को इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी में रिलीज किए जाने की उम्मीद है।
शाहरुख़ की फिल्म से भी महँगी रही सालार
डिजिटल राइट्स से 350 करोड़ कमाकर सालार ने जवान और डंकी को पछाड़ दिया है। शाहरुख खान की 'जवान' के डिजिटल राइट्स करीब 250 करोड़ में बेचा गए हैं। वहीं 'डंकी' के राइट्स से मेकर्स को 230 करोड़ मिले हैं। शाहरुख की दोनों फिल्मों के सालार ने पीछे छोड़ दिया है।