- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- विक्की कौशल की फिल्म...
विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर हुआ रिलीज, मानुषी छिल्लर आएंगी नजर
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर के लीड रोल वाली फिल्म 'द ग्रेट इंडियन' फैमिली का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर का काफी समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को मेकर्स ने मंगलवार को इसे जारी कर दिया। फिल्म में विकी और मानुषी छिल्लर के साथ मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और अलका अमीन भी नजर आएंगे। यशराज बैनर की इस फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य डायरेक्ट कर रहे हैं। विजय कृष्ण 5 साल के बाद इस फिल्म के साथ निर्देशन में वापसी कर रहे हैं। फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी।
विक्की आएंगे भजन कुमार के रोल में
फिल्म की कहानी विक्की के चरित्र और उसके परिवार में अचानक हुए कुछ घटनाक्रमों के कारण पैदा होने वाले पागलपन के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में विक्की को भजन कुमार उर्फ वेद व्यास त्रिपाठी के रोल में हैं। जो एक पंडित परिवार से है।एक दिन, परिवार को एक गुमनाम पत्र मिलता है जिसमें कहा गया है कि भजन एक मुस्लिम परिवार से हैं। इसके बाद त्रिपाठी परिवार में जो हलचल होती है, वही फिल्म की कहानी है।
Also Read: अक्षय कुमार की ‘वेलकम 3’ की शूटिंग में लगा रोक, प्रोड्यूसर पर लगे बड़े आरोप