- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- यूटूबर और कॉमेडियन...
यूटूबर और कॉमेडियन रसेल ब्रांड को You Tube ने किया ब्लॉक, महिलाओं से रेप के आरोप
मंगलवार को एक फेमस कॉमेडियन यूट्यूबर रसेल ब्रांड को लेकर गूगल के ओनरशिप वाले वीडियो स्ट्रीमिंग मंच यूट्यूब ने एक बड़ा फैसला किया है। रसेल ब्रांड अब यूट्यूब के जरिए पैसे नहीं कमा पाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर 48 साल के रसेल ब्रांड पर कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद यूट्यूब की ओर से बड़ा कमद उठाते हुए इनको ब्लॉक कर दिया गया है और कहा गया है कि ‘ब्रांड के खिलाफ गंभीर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उसके अकाउंट को मोनेटाइजेशन सस्पेंड कर दिया गया है’।
रसेल ने आरोपों को बताया गलत
रसेल को ब्लॉक करते हुए यूट्यूब की ओर से कहा गया है कि ‘ये फैसला उन सभी चैनलों पर लागू होगा जो रसेल ब्रांड से चलाए जा रहे हैं’। हालांकि, रसेल खुद पर लगे आरोपों को गलत बता रहे हैं। बता दें, रसेल ब्रांड के यूट्यूब चैनल पर करीबन 66 लाख सब्सक्राइबर हैं। ‘रसेल खुद पर लगे आरोपों को लेकर यूट्यूब की ‘वायलेंस गाइडलाइन’ का उल्लंघन किया है’। इसी बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कॉमेडियन रसेल ब्रांड लगातार खुद पर लगे आरोपों को झूठा बता रहे हैं। वहीं, महिलाओं ने ओराप लगाए है कि एक महिला का कहना है कि ‘जब वो महज 16 साल की थी तब उसके साथ रिश्ते के दौरान यौन उत्पीड़न किया गया था’। साथ ही दूसरी महिला ने आरोप लगया कि ‘ब्रांड ने साल 2012 में लॉस एंजिलिस में उसके साथ दुष्कर्म किया था’।
Also Read: एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद बागेश्वर धाम पहुंचें कुलदीप यादव, अब मांगी ये मुराद