
- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भिंड
- /
- भिंड में किसान के घर...
भिंड
भिंड में किसान के घर में निकले एक सप्ताह में 123 सांप , गाँव में मचा हडकम्प
Shiv Kumar Mishra
21 May 2020 9:05 PM IST

x
मध्यप्रदेश के भिंड जिले से अब एक बड़ी खबर सामने आई है. जहाँ भिंड जिले के एक गाँव के रहने वाले ग्रामीण के घर ने पिछले एक सप्ताह से जहरीले सांप निकल रहे है. यह जानकारी देते हुए किसान ने बताया है की अब तक एक 123 स्संप निकल चुके है.
जीवन कुशवाहा ने बताया कि मेरे घर में 8 दिन से ये सांप निकल रहे हैं. गांव के चार-पांच लोगों ने बताया और मैंने खुद सर्च किया तो पता चला कि ये किंग कोबरा है. ये बहुत जहरीले सांप हैं. आज इनकी संख्या 123 हो गई है जिनमें कल 52निकले थे. हम रातभर सोते नहीं है तसले में भरकर बाहर छोड़कर आते हैं. पूरी रात भय के चलते हम जागकर एक सपताह से समय काट रहे है.
Next Story