भिंड

मध्यप्रदेश में ट्रक ने मारी जोरदार ऑटो में टक्कर, तडफ तडफ कर 6 लोंगों ने दे दी अपनी जान

Special Coverage News
7 Oct 2019 8:11 PM IST
मध्यप्रदेश में ट्रक ने मारी जोरदार ऑटो में टक्कर, तडफ तडफ कर 6 लोंगों ने दे दी अपनी जान
x

शिवपुरी: जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है तेज रफ़्तार ट्रक ने एक सवार ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं, हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के चपेट में आने से ऑटो बुरी तरह चिपक गया और उसमे बैठी सवारियां भी कुचला गई,घायलों में अधिकतर गंभीर बताये जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक जिले के कोलारस विधानसभा की लुकवास चौकी के अतंर्गत आने वाले पूरनखेडी टोल के पास फोरलेन पर स्थित एक मंदिर के समीप एक सवारी आटो में दो ट्रको ने मिलकर कुचल दिया है। बताया जा रहा हैं कि बेकाबू ट्रक ने पीछे से आटो में टक्कर मार दी,जिससे आटो आगे जा रहे ट्रक में जा घुसा। दोनो ओर से टक्कर होने के कारण ऑटो चकनाचूर हो गया और इसमें बैठी सवारियां भी कुचल गई।

मौके पर पहुंची पुलिस हादसे के शिकार हुए लोगों की शिनाख्त कर रही है। प्रारंभिक रूप से जानकारी आई है कि इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है,हालाँकि पुलिस द्वारा अभी मृतकों को लेकर पुष्टि नहीं की है।

Next Story