भोपाल

31 आईएएस अधिकारियों के तबादले

Special Coverage News
16 Jan 2019 1:16 PM IST
31 आईएएस अधिकारियों के तबादले
x

भोपाल. लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस सरकार ने एक बार फिर से 31 सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कमलनाथ की सरकार बनने के बाद प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। कृषि उत्पादन आयुक्त पीसी मीणा को प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) का अध्यक्ष बनाया है। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) में उपाध्यक्ष रजनीश वैश का तबादला आदिवासी अनुसंधान संस्थान में कर दिया गया। रजनीश वैश भाजपा सरकार में 2008 से इस पद पर थे। वहीं, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव व 1985 बैच के अधिकारी इकबाल सिंह बैंस को राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

कवींद्र कियावत को हटाकर कल्पना श्रीवास्तव को भोपाल का नया कमिश्नर बनाया गया है। कवींद्र कियावत को संचालक प्रशासन अकादमी बनाकर भेज दिया गया है। उज्जैन में क्षिप्रा नदी में गंदगी के मामले में एमबी ओझा को हटाया गया था। जबलपुर कमिश्नर आशुतोष अवस्थी को भी हटाया गया है। अवस्थी को श्रम आयुक्त इंदौर बनाया गया है। राजेश बहुगुणा जबलपुर के नए कमिश्नर होंगे। वहीं, रीवा कमिश्नर भी बदल दिए गए हैं अब अशोक भार्गव रीवा के नए कमिश्नर होंगे। इस फेरबदल को मुख्य सचिव एसआर मोहंती की नई टीम से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस फेरबदल के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से भी चर्चा की थी। प्रमुख सचिव अजीत केसरी की सहकारिता विभाग में वापसी हुई है। वर्तमान प्रमुख सचिव सहकारिता केसी गुप्ता को लघु उद्योग निगम में एमडी बनाकर भेजा गया है।

नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना रजनीश वैश उपाध्यक्ष, एनवीडीए डायरेक्टर, टीआरआई इकबाल सिंह बैंस एसीएस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास अध्यक्ष, माशिमं अजीत केसरी प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य प्रमुख सचिव, सहकारिता केसी गुप्ता प्रमुख सचिव, सहकारिता एमडी, लघु उद्योग निगम कल्पना श्रीवास्तव आईजी, रजिस्ट्रेशन कमिश्नर, भोपाल पल्लवी जैन गोविल प्रमुख सचिव, खाद्य प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य नीतेश व्यास सीईओ, आरआरडीए कमिश्नर, स्वास्थ्य कवींद्र कियावत कमिश्नर, भोपाल संचालक, प्रशासन अकादमी आशुतोष अवस्थी कमिश्नर, जबलपुर श्रमायुक्त, इंदौर अशोक भार्गव कमिश्नर, महिला बाल विकास कमिश्नर, रीवा राजेश बहुगुणा श्रमायुक्त, इंदौर कमिश्नर, जबलपुर डॉ. विजयकुमार जे उप सचिव, मंत्रालय संचालक, स्वास्थ्य रमेश भंडारी कलेक्टर, छतरपुर एमडी, बीज विकास निगम शशि भूषण सिंह उप सचिव, जीएडी संचालक, एनवीडीए, इंदौर अभिजीत अग्रवाल उप सचिव, मंत्रालय अपर संचालक, अर्बन डेवलपमेंट कार्पोरेशन अनय द्विवेदी उप सचिव, जीएडी अपर आयुक्त, भू-अभिलेख ग्वालियर संदीप जीआर सीईओ, जिपं, उज्जैन आयुक्त, नगर निगम, सतना मोहित बुंदस अपर मिशन संचालक, राज्यशिक्षा केंद्र कलेक्टर, छतरपुर पीसी मीणा एपीसी, कृषि अध्यक्ष, पीईबी बनाये गये है।

Next Story