भोपाल

मध्य प्रदेश: CM शिवराज का फर्जी वीडियो शेयर करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज

Arun Mishra
15 Jun 2020 9:30 AM IST
मध्य प्रदेश: CM शिवराज का फर्जी वीडियो शेयर करने पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज
x
बीजेपी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा कूटरचित वीडियो ट्वीटर पर डालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई

भोपाल : मध्यप्रदेश भारतीय जनता पाटीर् के नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित वीडियो को लेकर आज यहां अपराध शाखा पुलिस में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत की।

बीजेपी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा कूटरचित वीडियो ट्वीटर पर डालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई। इसकी शिकायत बीजेपी नेताओं ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर की। पार्टी नेताओं ने अपराध शाखा को शिकायत पत्र सौंपते हुए दिग्विजय के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी।



बीजेपी नेताओं ने शिकायत पत्र में दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया है कि यह वीडियो गत 12 जनवरी का है। उस समय चौहान ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार की शराब नीति को लेकर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दिया है, जिसे षड्यंत्र पूर्वक तोड़ मरोड़ कर मुख्यमंत्री चौहान छवि धूमिल करने का प्रयास किया। बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह कृत्य अपराध कि श्रेणी में आता है, इसलिए सिंह पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

Next Story