भोपाल

बीजेपी नेता का ऐलान, बीजेपी के रहमोकरम से चल रही है कमलनाथ सरकार

Special Coverage News
10 Jan 2019 3:56 PM IST
बीजेपी नेता का ऐलान, बीजेपी के रहमोकरम से चल रही है कमलनाथ सरकार
x

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने के लिये भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायकों को धन का लालच दिये जाने के कांग्रेस के आरोपों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है। विजयवर्गीय ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार बीजेपी की कृपा से चल रही है और जिस दिन बीजेपी आलाकमान को छींक भर आ गयी, उसी दिन मध्यप्रदेश में बीजेपी फिर से सत्ता में आ जायेगी।


उन्होंने बुधवार शाम यहां बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'यह सरकार (कमलनाथ सरकार) कैसी सरकार है? यह सरकार हमारी कृपा से चल रही है। जिस दिन ऊपर से बॉस का इशारा हो जायेगा ना. बीजेपी महासचिव ने कहा, 'हालिया विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के फैलाये भ्रम जाल के कारण प्रदेश में वोट थोड़ा इधर-उधर चला गया। लेकिन हमें निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है।'


विजयवर्गीय ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को ढांढ़स बंधाते हुए कहा, 'प्रदेश हमारे हाथ से चला गया, कोई बात नहीं। प्रदेश कभी भी वापस हमारे पास आ जायेगा। जिस दिन दिल्ली वालों को केवल एक छींक आ जायेगी, उसी दिन प्रदेश में हमारी सरकार बन जायेगी।' उन्होंने यह भी कहा, 'हम पिछले 15 साल से गाली देना भूल ही गये थे। चूंकि इस अवधि में राज्य में हमारी सरकार थी, तो अधिकारियों को केवल एक फोन करने पर हमारे काम हो जाते थे। अब हम सुबह साढ़े पांच बजे उठकर गाली याद करेंगे। जो अधिकारी काम नहीं करेगा, हम उसकी पूजा तो नहीं करेंगे।'


उधर, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बीजेपी महासचिव के विवादास्पद बयान पर सूबे के प्रमुख विपक्षी दल को घेरने में देर नहीं की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने कहा, 'विजयवर्गीय की बयानबाजी से साफ है कि चुनावी हार से तिलमिलायी बीजेपी कमलनाथ सरकार गिराने के लिये विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. बीजेपी जनादेश का खुलेआम अपमान कर रही है।'

Next Story