भोपाल

बसपा के बाद अखिलेश ने दिया कांग्रेस को झटका, हाथी के बाद हाथ से साइकिल भी निकल भागी

Special Coverage News
6 Oct 2018 8:58 AM GMT
बसपा के बाद अखिलेश ने दिया कांग्रेस को झटका, हाथी के बाद हाथ से साइकिल भी निकल भागी
x

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बहुत इंतजार कराया लेकिन अब और इंतजार नहीं किया जा सकता।

अखिलेश ने कहा," मध्य प्रदेश में हम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन करेंगे। बीएसपी से भी हमारी बातचीत होगी। कांग्रेस का दिल बड़ा नहीं है। कब बात होगी, जब नोमिनेशन हो जायेगा, तारीख़ की एलान हो जायेगा।"

अखिलेश ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा," केवल झूठ के सहारे ये पुलिस को चलाना चाहते हैं। ये पुलिसवालों की सुनते नहीं हैं, इसीलिए तो ये सब हो रहा है। क़ानून व्यवस्था को लेकर जनता सरकार में भरोसा खो चुकी है।"

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा," बीजेपी के लोगों ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी में हार के डर से हंगामा किया था। ज़िम्मेदार है सरकार और बीजेपी के लोग, जिन्होंने हार के बाद ये किया। जीत नहीं पाए तो आग लगा दो।"

बता दें कि मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी से गठवंधन की बात बिगड़ने के बाद अब सपा से भी झटका मिला है। असल में इस समय गठवंधन कांग्रेस को भी संसय की हालत में डाल सकता है।

Next Story